सेंट्रल डेस्क। केंद्रीय जांच एजेंसी NIA ने आज आतंकी संगठन ISIS से संबंधित मामले में बड़ी कार्रवाई की है और देश के 6 राज्यों के 13 संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी हुई है. इस दौरान कई लोगों को जांच एजेंसी ने हिरासत में भी लिया है. अभी तक NIA इस छापेमारी के तहत सघन जांच कर रही है और संदिग्धों के खिलाफ सख्त एक्शन की तैयारी है.
दरअसल, राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने 6 राज्यों में 13 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की है और यह जांच अभी भी जारी है. NIA ने मध्य प्रदेश, गुजरात, बिहार, कर्नाटक, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में रेड की है. जिलों की बात करें तो मध्य प्रदेश के भोपाल-रायसेन, गुजरात के भरूच-सूरत-नवसारी-अहमदाबाद, बिहार के अररिया, कर्नाटक के भटकल-टुंकुर, महाराष्ट्र के कोल्हापुर-नांदेड़ और उत्तर प्रदेश के देवबंद में छापेमारी के बाद जांच जारी है.
जब्त किए हैं कई दस्तावेज
गौरतलब है कि पिछले कई घंटों से NIA की छापेमारी में घरों की सघन तलाशी ली जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक अब तक कई लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है. छापेमारी के इलाके में भारी सुरक्षाबलों की तैनाती भी की गई है और अब तक की तलाशी में आपत्तिजनक दस्तावेज/सामग्रियां जब्त की गई हैं जिसके चलते एजेंसी ने अपनी जांच में विस्तार भी किया है.
पिछले साल दर्ज हुआ केस
आपको बता दें कि NIA की ओर से केस दर्ज करने और मामले की गहन जांच शुरू करने के एक हफ्ते बाद ये छापेमारी की गई है. जानकारी के मुताबिक जिन जगहों पर ये छापेमारी की जा रही है. ये सभी जगहें सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) से जुड़े लोगों से संबंधित हैं.
बता दें कि NIA ने इसी साल 25 जून को आईपीसी की धारा 153 ए, 153 बी और यूएपीए के तहत मामले दर्ज किए थे और इसी केस में आज एजेंसी ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है.