नई दिल्ली, सेंट्रल डेस्क। केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना को लेकर देशभर में विरोध हो रहा है। शनिवार को बिहार बंद को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती का रुख अपना लिया है। इस बीच गृह मंत्रालय ने बड़ा एलान किया है। गृह मंत्रालय ने ट्वीटर के माध्यम से जानकारी दी है कि चयनित अग्निवीरों को सेना की ड्यूटी के बाद CAPF और असम राइफल्स में 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।
मंत्रालय ने ट्वीट किया है कि CAPFs और असम राइफल्स में होने वाली भर्तियों में अग्निपथ योजना के अंतर्गत 4 साल पूरा करने वाले अग्निवीरों के लिए 10% रिक्तियों को आरक्षित करने का फैलसा लिया गया है। साथ ही युवकों को अधिकतम आयु सीमा में भी छूट देने का फैसला किया है। CAPF व असम राइफल्स में भर्ती के लिए अग्निवीरों को निर्धारित अधिकतम प्रवेश आयु सीमा में तीन साल की छूट देने का फैसला किया है। पहले बैच को तो और भी प्राथमिकता दी जाएगी। उनके लिए यह छूट 5 वर्ष की होगी।
अग्निवीर योजना के विरोध में बिहार में पिछले चार दिनों से उपद्रव जारी है। हंगामा कर रहे युवा कई ट्रेनों को अपना शिकार बना चुके हैं। कई स्टेशनों पर आगजनी की गई। साथ ही सड़क से लेकर रेलवे ट्रैक तक जाम कर दिए गए हैं। दुकानों के साथ-साथ निजी वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई है। मधेपुरा में बीजेपी दफ्तर में आगजनी की गई। बड़ी संख्या में ट्रेनों के कोच में तोड़फोड़ की भी खबरें आ रही हैं।
धीरे-धीरे यह विरोध की आग 16 राज्यों को अपनी जद में लेती जा रही है। शनिवार को बिहार बंद का भी आयोजन किया गया है। इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस मुख्यालय ने अहम निर्णय लिया है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह के मुताबिक पुलिस मुख्यालय ने पटना समेत दूसरे कई जिलों में फोर्स की तैनाती की है। जिससे हिंसा या आगजनी की कोई वारदात न होने पाए।