भाजपा ने सभी सांसदों से आज लोकसभा में मौजूद रहने के लिए कहा

News दिल्ली

सेंट्रल डेस्क। भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को आज 24 मार्च को सदन में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है। संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का आज सातवां दिन है। बजट सत्र में संसद के दोनों ही सदन पहले की तरह अपने पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही चल रहे हैं।

गत 23 मार्च को लोकसभा ने शहीद दिवस पर भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में ये स्वतंत्रता सेनानी न केवल हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं बल्कि हमारे देश के भविष्य के लिए मार्गदर्शक भी हैं।

विदित हो कि पेट्रोल, डीजल, एलपीजी सिलेंडर, खाद्य तेल की बढ़ी कीमतों को लेकर विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है और उसका ये हंगामा बुधवार को भी संसद में जारी रहा, जिसके चलते संसद को दोनों सदन कुछ देर के लिए स्थगित भी रहे। कांग्रेस और सपा के सदस्यों ने कार्यवाही का बहिष्कार किया।

यह भी पढ़ें…