बीजेपी सांसद महेश शर्मा बोले- नेता श्रीकांत त्यागी भाजपा पार्टी से नहीं है, गृह मंत्री ने भी इस मामले को लिया संझान में, पढ़े क्या है पूरा मामला

दिल्ली

सेंट्रल डेस्क। गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी सांसद महेश शर्मा ने शनिवार को साफ किया कि स्वघोषित नेता श्रीकांत त्यागी उनकी भाजपा पार्टी से नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि उसे नोएडा में एक महिला के साथ दुर्व्यवहार और धमकी देने के लिए बख्शा नहीं जाएगा. सांसद ने ये भी कहा कि पुलिस को 48 घंटे में त्यागी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है. गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस मामले का संझान लिया है.

वहीं बीजेपी सांसद महेश शर्मा ने कहा कि संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मैं सभी को विश्वास दिलाता हूं कि उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हमने पुलिस को उसे 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. गृह मंत्री ने इस मामले का संझान लिया है. ये आदमी बीजेपी का सदस्य नहीं है. इस पर कार्रवाई होगी.

इस मामले के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए, जिनमें से एक में त्यागी को कथित तौर पर अपशब्दों का इस्तेमाल करते और महिला के साथ मारपीट करते हुए दिखाया गया है. उसने कथित तौर पर महिला के पति के लिए भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया और अपमानजनक टिप्पणी की. फिलहाल श्रीकांत त्यागी फरार हो चुका है. हालांकि नोएडा पुलिस ने जानकारी हासिल करने के लिए श्रीकांत त्यागी की पत्नी, चचेरे भाई और दो हाउस हेल्प को हिरासत में लिया है. पुलिस ने उनकी कारों को भी जब्त कर लिया है.

सोसायटी में विरोध बढ़ता देख बीजेपी सांसद महेश शर्मा ने सोसायटी का दौरा किया और कई निवासियों से बात की. उन्होंने कहा कि, “मैं यहां अमित शाह और योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आया हूं. मैं यह भी स्पष्ट करना चाहता हूं कि श्रीकांत त्यागी बीजेपी से नहीं हैं.” बता दें कि, श्रीकांत त्यागी ने खुद को बीजेपी के किसान मोर्चा का सदस्य होने का दावा किया है और वरिष्ठ नेताओं के साथ उसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आईं. हालांकि बीजेपी ने उससे दूरी बना ली है.

दुर्व्यवहार का वीडियो हुआ था वायरल
गौरतलब है कि श्रीकांत त्यागी ने शुक्रवार को ग्रैंड ओमेक्स सेक्टर 93बी नोएडा निवासी एक महिला के साथ दुर्व्यवहार किया था. यहीं त्यागी का भी एक फ्लैट है. दुर्व्यवहार का एक वीडियो वायरल होने के बाद ये मामला सामने आया. वीडियो के आधार पर नोएडा पुलिस ने दंडात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है और त्यागी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. त्यागी कथित तौर पर कुछ पौधे लगाना चाहता था, लेकिन महिला ने नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए इसका विरोध किया.