डेस्क। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि के सनातन धर्म पर दिए विवादित बयान पर आज भी बवाल जारी है। भाजपा ने उदयनिधि के बयान पर चुप्पी साधने को लेकर कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा।
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए गए बयान पर राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव जैसे नेताओं की चुप्पी चौंकाने वाली है।
रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी से इस मुद्दे पर बोलने को कहा। उन्होंने कहा कि उदयनिधि स्टालिन सनातन धर्म को डेंगू और मलेरिया की तरह खत्म करने के अपने बयान पर कायम हैं। यह सनातन धर्म का अपमान है। राहुल गांधी, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और ममता बनर्जी अपने गठबंधन के सहयोगी के बयान पर चुप क्यों हैं?
भाजपा नेता ने कहा कि सनातन धर्म शाश्वत है। उन्होंने पूछा कि क्या सनातन की तुलना डेंगू और मलेरिया से करना ठीक है? आने वाले चुनाव में जनता इसका जवाब देगी।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से की है। उन्होंने कहा कि यह डेंगू और मलेरिया की तरह है। इसलिए इसको खत्म कर देना चाहिए। सवाल यह है कि राहुल गांधी दो दिन से इस मुद्दे पर खामोश क्यों हैं?
भाजपा नेता ने कहा कि स्टालिन के बयान पर राहुल गांधी और नीतीश कुमार चुप क्यों हैं? चुनावों के दौरान राहुल गांधी केवल हिंदू होते हैं। वोट बैंक की राजनीति के लिए आइएनडीआइए ऐसा कर रहा है।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विपक्ष हिंदू विरोधी है। भारत की संस्कृति और विरासत सनातन है। उन्होंने रामसेतु को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि सोनिया गांधी ने राम को काल्पनिक बताया था।