बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार शिव कुमार शर्मा का निधन, किडनी की समस्या से थे पीड़ित

दिल्ली

सेंट्रल डेस्क/ नई दिल्ली । 13 जनवरी 1938 को जम्मू में जन्में पंडित शिव कुमार शर्मा का रविवार को इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। वे 84 वर्ष के थे। पंडित जी पिछले छह महीनों से किडनी की समस्या से पीड़ित थे। वे डायलिसिस पर थे। जानकारी के मुताबिक पं. शिव कुमार शर्मा का निधन प्रातः 8 से 8.30 बजे के करीब हुआ था।

एक में उन्होंने बताया था कि इनके पिता पंडित उमा दत्त शर्मा ने इन्हें तबला और गायन की शिक्षा तब से आरंभ कर दी थी, जब ये मात्र पाँच वर्ष के थे। पंडित शिव कुमार शर्मा का सिनेमा जगत में अहम योगदान रहा। बॉलीवुड में ‘शिव-हरी’ नाम से मशहूर शिव कुमार शर्मा और हरि प्रसाद चौरसिया की जोड़ी ने कई सुपरहिट गानों में संगीत दिया था। इसमें से सबसे प्रसिद्ध गाना फिल्म ‘चांदनी’ का ‘मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां’ रहा, जो दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी पर फिल्माया गया था।

यह भी पढ़े..