सेंट्रलडेस्क। सुरक्षाकर्मियों को आतंकवाद के खिलाफ मुहिम में शनिवार को सुबह बड़ी कामयाबी मिली। जम्मू-कश्मीर- श्रीनगर के जकूरा इलाके में सुरक्षाबलों ने तीनआतंकियों को मार गिराया दक्षिणी कश्मीर में लगातार दूसरे दिन मुठभेड़ में पाकिस्तानी कमांडर समेत जैश-ए-मोहम्मद के तीन दहशतगर्दों को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराया।
इनसे दो एम-4 कारबाइन व एक एके 47 राइफल व अन्य असलहे बरामद हुए हैं। सप्ताह में दूसरी बार मारे गए आतंकियों से एम-4 कारबाइन बरामद हुई है।
पुलिस ने बताया कि चंदगाम में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया। इस दौरान घेरा सख्त होता देख छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। संयम बरतते हुए जवानों ने आतंकियों को समर्पण कोे लिए कहा।
कई बार मौका दिए जाने के बाद भी वे नहीं माने। लगातार फायरिंग जारी रहने पर सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई शुरू की। जिसमें एक के बाद एक तीन आतंकी ढेर कर दिए गए। देर शाम तक इलाके में तलाशी अभियान जारी रहा ताकि कोई असलहा मुठभेड़स्थल पर छूटा न रहे।
मारे गए आतंकियों में एक पाकिस्तानी है। दो अन्य की शिनाख्त की जा रही है। तीनों जैश से जुड़े थे। इनसे हथियार के साथ ही अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। बताया कि तीनों का मारा जाना सुरक्षा बलों के लिए बड़ी कामयाबी है।