Central Desk : टेरर फंडिंग के मामले में NIA और ED ने देश के 10 राज्यों में छापेमारी की है. केरल के तिरुवनंतपुरम में आधी रात से PFI राज्य, OMA सलाम के घर, मंजेरी, मलप्पुरम जिले में PFI अध्यक्ष और PFI कार्यालयों सहित जिला स्तर के नेताओं के घरों पर छापेमारी की गई है. NIA और ED की रेड के दौरान PFI कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि 10 राज्यों में एनआईए की बड़ी कार्रवाई चल रही है. इस दौरान ED ने राज्य पुलिस के साथ PFI के 100 से अधिक कैडरों को गिरफ्तार किया है.
गृहमंत्री अमित शाह की बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने PFI पर एनआईए के छापे को लेकर NSA, गृह सचिव, डीजी एनआईए सहित अधिकारियों के साथ बैठक की.
दिल्ली से PFI अध्यक्ष गिरफ्तार
एनआईए ने देशभर के कई राज्यों में टेरर फंडिंग को लेकर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि दिल्ली के ओखला से पीएफआई के अध्यक्ष परवेज और उसके भाई को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. एनआईए इन्हें अपने साथ लेकर गई है. पीएफआई के चार बड़े पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है.