सीबीएसई 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी, 92.71 फीसदी स्टूडेंट्स पास, छात्र इस प्रकार चेक करें रिजल्ट

दिल्ली

सेंट्रल डेस्क। सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं क्लास के नतीजे जारी कर दिए हैं. छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbse.gov.in, cbseacademic.nic.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. छात्र parikshasangam.cbse.gov.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस साल 12वीं की परीक्षा में कुल 92.71 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं.केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE Board) द्वारा इस साल 26 अप्रैल से 15 जून 2022 के बीच कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की गई थी.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

सीबीएसई की 12वीं क्लास की टर्म 2 परीक्षा में 14 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिन्हें परीक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार था. सीबीएसई कक्षा 12 की परीक्षा में सफल होने के लिए छात्रों को सभी सब्जेक्ट में कम से कम 33% अंक हासिल करना जरूरी है. जो छात्र 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, वह अपने स्कूल कोड, रोल नंबर और जन्म तिथि के साथ लॉग इन करके अपना परिणाम देख सकते हैं और अंक पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

छात्र इस प्रकार चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1: छात्र सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद कक्षा 12 परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 4: इसके बाद 12वीं क्लास के परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप 5: अब अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें.
स्टेप 6: अंत में छात्र रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.