Central Desk : आज आम आदमी पार्टी ने प्रथम राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन में मुख्य रूप से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. सीएम केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी, आम आदमी पार्टी को कुचलने की कोशिश कर रही है, लेकिन इन्हें ये नहीं पता कि हमारे नेता कट्टर ईमानदार हैं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने पहले सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया और उसके बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के पीछे पड़ गए. मनीष के घर कुछ नहीं मिला, उसके बाद गांव चले गए सीबीआई और ईडी के लोग वहां भी इनको कुछ नहीं मिला और बैंक के लॉकर से इन्हें एक बच्चे का झुनझुना मिला. अब इनकी प्लानिंग है कि 5-7 लोगों पर रेड करेंगे और बाद में बोलेंगे कि मनीष सिसोदिया के सहयोगी के यहां से सबकुछ मिला है.
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोई भी भ्रष्टाचारी सुबह-सुबह उठकर स्कूलों के चक्कर नहीं लगाता है. केजरीवाल ने अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर भी अपनी बात रखी. सीएम ने कहा कि हमारे विधायक अमानतुल्लाह खान को बेवजह ही पकड़ लिया है.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी का ऑपरेशन लोटस फेल हो गया है. उन्होंने कहा कि इन्होंने हमारे विधायकों को 20-20 करोड़ रुपये देने की कोशिश की, लेकिन एक भी एमएलए नहीं टूटा. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के बाद ये पंजाब गए और वहां विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये देने की बात कही, लेकिन वहां भी एक भी एमएलए नहीं टूटा.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब बीजेपी ने ऑपरेशन लोटस फेज़-2 की शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि कल से विधायकों के पास फोन आ रहे हैं और कहा जा रहा है कि तुम्हारा भी अमानतुल्लाह खान जैसा हाल होगा. तुम्हारे पीछे भी सीबीआई और ईडी को लगा देंगे. केजरीवाल ने कहा कि अगले कुछ महीने सब लोग जेल जाने के लिए तैयार रहो. उन्होंने दावा किया कि ये लोग अब मनीष सिसोदिया, कैलाश गहलोत और पार्टी के कई नेताओं को गिरफ्तार, लेकिन फिर भी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे.