CM नीतीश मुलायम से मिलने मेदांता पहुंचे, बोले- अखिलेश यादव यूपी का आगे नेतृत्व करेंगे

दिल्ली

Central Desk : बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर आये हुए हैं और यहां पर देश के सभी बड़े विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इसी क्रम में आज उन्होंने समाजवादी पार्टी के संयोजक मुलायम सिंह यादव मुलाकात की. मुलायम सिंह यादव यहां गुडगांव के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती हैं. अस्पताल में सीएम नीतीश ने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की और उनका हाल जाना.यहां एसपी प्रमुख अखिलेश यादव से भी नीतीश कुमार की मुलाकात हुई.

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह और अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि मुलायम सिंह की तबीयत खराब थी इसलिए देखने आए थे. उनका हाल चाल जाना. हम उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं.

वहीं विपक्ष के एक साथ आने पर नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोगों का लक्ष्य तो एक ही है, सबको मिलकर आगे बढ़ना है. वहीं अखिलेश यादव की भूमिका को लेकर सीएम नीतीश ने कहा कि अखिलेश यादव यूपी का आगे नेतृत्व करेंगे. नीतीश कुमार से अखिलेश यादव की क्या बात हुई इस पर सपा प्रमुख ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि नीतीश कुमार की मुहिम में मैं साथ हूं.