मुंबई में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे के दौरान पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के 2701 मामले सामने आए

दिल्ली

सेंट्रल डेस्क। मुंबई में कोरोना का महाविस्फोट हो गया है। एक ही दिन बाद कोरोना के नए मामलों की संख्या 42 प्रतिशत तक बढ़ गई है। पिछले 24 घंटे में मुंबई में 1765 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। इस साल 25 जनवरी के बाद मुंबई में यह संख्या सबसे ज्यादा है।

अगर पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो पिछले 24 घंटे के दौरान पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के 2701 मामले सामने आए हैं। पिछले चार महीनों के दौरान यह सबसे बड़ी संख्या है। कल मुंबई में कोरोना के 1036 नए मामले सामने आए थे जबकि पूरे देश में कुल 4217 कोरोना के नए मामले सामने आए थे।

चौंकाने वाली बात यह है कि मुंबई और आसपास के इलाकों में कोरोना संक्रमण की दर आसमान छूने लगी है। टीओआई के मुताबिक महाराष्ट्र के पालघर जिले में कोरोना के मामले में मई के अंतिम सप्ताह की तुलना में 350 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इतना ही नहीं, पिछले सप्ताह के मुकाबले थाने में 192 प्रतिशत की और मुंबई में कोरोना के मामले में 136 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।