सेंट्रल डेस्क / बीपी टीम : दिल्ली स्थित संसद भवन में बजट सत्र से पहले कोरोना विस्फोट हुआ है। एएनआई के अनुसार संसद में कम से कम 400 कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। खबरों के अनुसार 6 और 7 जनवरी के बीच संसद में काम करने वाले कर्मचारियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
कल दिल्ली में 20,181 नए मामले दर्ज किए गए। साथ ही 11,869 ठीक हुए और 7 मौतें हुईं और अब कोरोना के कुल 1,526,979 मामले हो गए हैं। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट दो प्रतिशत बढ़कर 19.6 हो गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की थी शहर में कोविड -19 के प्रसार को रोकने के लिए पूरे शहर में साप्ताहिक कर्फ्यू और साथ ही दुकानें ऑड-ईवन के आधार पर खुलेंगी।
यह भी पढ़े…