DESK : भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया है. वे रुड़की जा रहे थे. पंत इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उनके एक्सीडेंट की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं. पंत के हादसे की बड़ी वजह सामने आई है. वे कार को खुद ही चला रहे थे और अकेले थे. पंत ने बताया कि उन्हें नींद की झपकी आ गई थी. इसी वजह से यह हादसा हुआ है.