दिल्ली : कोरोना के मामले बढ़ने पर सख्त हुआ प्रशासन, मास्क न पहनने पर लगेगा 500 रुपये जुर्माना

Health दिल्ली

सेंट्रल डेस्क/नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में इन दिनों कोरोना के मामलों में भरी वृद्धि हुई है। प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। इसे देखते हुए दिल्ली में मास्क पहनना फिर से अनिवार्य कर दिया गया है। अब मास्क नहीं पहनने वालों पर 500 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। हालांकि स्कूल अभी खुले रहेंगे। यह फैसला दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) की बुधवार को हुई बैठक में लिया गया।

गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। गत मंगलवार को कोविड-19 के 632 नये मामले आये, जबकि संक्रमण दर 4.42 प्रतिशत दर्ज की गयी है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के कारण पिछले 24 घंटे में किसी की मौत नहीं हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोविड-19 के 501 मामले आये थे, जबकि संक्रमण दर 7.72 प्रतिशत थी।

यह भी पढ़ें…