डेस्क। रेखा गुप्ता ने गुरुवार (20 फरवरी) को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, पंकज सिंह, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा और रविंद्र इंद्राज को उप-राज्यपाल विनय सक्सेना ने मंत्री पद की शपथ दिलाई. इसके बाद अब आज शाम को दिल्ली कैबिनेट की बैठक होगी. इसमें कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं.

रेखा गुप्ता को बुधवार को विधायक दल का नेता चुना गया था. दिल्ली में बीजेपी ने 27 साल बाद सरकार बनाई है. पार्टी को 70 में 48 सीटें मिली है. वहीं आप 22 सीटें जीती है.
शालीमार बाग में 29 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल करने वालीं रेखा गुप्ता, सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री की भूमिका निभाने वाली चौथी महिला हैं. मौजूदा समय में वह ममता बनर्जी के साथ भारत की दो महिला मुख्यमंत्रियों में से एक हैं.
वहीं, नई दिल्ली विधानसभा से आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को हराने के बाद ‘जायंट किलर’ के रूप में जाने जाने वाले प्रवेश वर्मा कैबिनेट मंत्री बन गए हैं. हालांकि, उन्हें कौन सा मंत्रालय मिलेगा, यह पार्टी आलाकमान बाद में तय करेगा. फिलहाल, प्रवेश वर्मा का कहना है कि वह बीजेपी नेतृत्व के फैसले से संतुष्ट हैं और पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी वह बखूबी निभाएंगे.
इसके अलावा, मनजिंदर सिंह सिरसा (राजौरी गार्डन), रविंद्र इंद्राज (बवाना-एससी), कपिल मिश्रा (करावल नगर), आशीष सूद (जनकपुरी) और पंकज सिंह (विकासपुरी) भी रेखा गुप्ता की नई सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं.