Delhi MCD Election की तारीख की हुई घोषणा, 4 दिसंबर को होगी वोटिंग

दिल्ली

DESK : दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीख घोषित कर दी गई है. घोषणा आज यानि शुक्रवार को चुनाव आयोग ने किया. चुनाव की तारीख का एलान होते ही आचार संहिता लागू हो गया है. बता दें कि दिल्ली नगर निगम के लिए में 13655 पोलिंग स्टेशन होंगे. इसमें 104 वार्ड महिलाओं के लिए 42 वार्ड एससी के लिए रिजर्व है.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

गौरतलब है कि एकीकृत होने के बाद दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों पर चुनाव होगा. इससे पहले दिल्ली नगर निगम तीन भागों में विभाजित था और कुल 272 वार्ड थे. हालांकि, नए परिसीमन में वार्ड की संख्या घटाकर 272 से 250 कर दी गई है.

दूसरी तरफ दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने एमसीडी चुनाव के लिए अपने अधीन आए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. चुनाव आयोग ने कहा है कि मजबूरी होने पर ही वह छुट्टी पर जा सकते हैं, लेकिन इस संबंध में आयोग से स्वीकृति लेनी होगी.

चुनाव आयोग ने चुनाव के सिलसिले में 68 रिटर्निंग अधिकारी और 250 सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए हैं. इसके अलावा इन अधिकारियों के अधीन और आयोग के कार्यालय में भी बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी नियुक्त हैं.