Central Desk : दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुख्यालय को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) का सुरक्षा कवर मिल गया है. यहां अत्याधुनिक हथियारों से लैस सीआईएसएफ कर्मियों को इमारत के परिसर में तैनात किया गया है.
सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जेड प्लस सुरक्षा कवर के मानदंडों के अनुसार मध्य दिल्ली के झंडेवालान स्थित मुख्य ‘केशव कुंज’ कार्यालय और ‘उदासीन आश्रम’ के पास स्थित इसके कैंप कार्यालय को 1 सितंबर से सीआईएसएफ की सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है.
उन्होंने यह भी बताया कि नागपुर में आरएसएस मुख्यालय और आरएसएस प्रमुख मोहन बागवत को पहले से ही सीआईएसएफ की सुरक्षा प्राप्त है. भागवत को जेड-प्लस सिक्युरिटी मिली हुई है.
सीआईएसएफ अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा चिंताओं से जुड़ी विभिन्न खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद यह फैसला लिया गया है. दरअसल सुरक्षा को लेकर तय मानदंडों के अनुसार, किसी संभावित आतंकवादी हमले या तोड़फोड़ की आशंका को लेकर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तैयार की गई आकलन रिपोर्ट पर गृह मंत्रालय (एमएचए) की समीक्षा के बाद किसी भी व्यक्ति या स्थापना को केंद्रीय सुरक्षा कवर मिलता है.