नई दिल्ली, बीपी डेस्क। जंतर-मंतर पर किसानों की महापंचायत को लेकर दिल्ली की सारी सीमाएं सील कर दी गई हैं। फिर भी किसान पहुंच ही रहे हैं। इस वजह से दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम भी लगा है। वहीं, गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने कुछ किसानों को हिरासत में लिया है। इस बीच पुलिस ने किसानों को जंतर-मंतर पर महापंचायत करने की अनुमति नहीं दी। तो किसानों ने जंतर-मंतर पर पुलिस की बैरिकेडिंग को गिरा दिया। पुलिस की रोक के बावजूद संयुक्त किसान मोर्चा अराजनैतिक के आह्वान पर जंतर मंतर पर महापंचायत शुरू हो गई है। संयोजक जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा वे अपनी मांगों के समर्थन में राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेंगे।
इसके पहले शास्त्री पार्क से कश्मीरी गेट राजघाट की तरफ और तीस हजारी कोर्ट से घंटाघर तक कई किलोमीटर का लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। वहीं, कश्मीरी गेट के पास ट्रैफिक जाम के कारण यात्रियों से भरी एक इलेक्ट्रिक बस को रास्ता बदलकर निकाला गया।
इसके पहले दिल्ली पुलिस ने दिल्ली-यूपी सीमा पर गाजीपुर में प्रदर्शन कर रहे किसानों को हिरासत में लिया। वहीं संयुक्त किसान मोर्चा ने इस महापंचायत से खुद को अलग कर लिया है। किसानों की जो मांग है उसमे सबसे ऊपर है लखीमपुर खीरी नरसंहार के पीड़ित किसान परिवारों को इंसाफ, जेलों में बंद किसानों की रिहाई और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी की गिरफ्तारी।
उन्होंने स्वामीनाथन आयोग के अनुसार एमएसपी की गारंटी का कानून भी अपनी मांग पत्र में रखा है। इके अलावा देश के सारे किसानों को कर्जमुक्त करने, बिजली बिल 2022 रद्द करने समेत किसान आंदोलन के दौरान उन पर दर्ज किए सारे मुकदमे हटाने की मांग भी किसानों की ओर से रखी गई है।