Earthquake News : दिल्ली-एनसीआर में महससूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 6.1 तीव्रता मापी गई

दिल्ली

स्टेट डेस्क । दिल्ली-एनसीआर सोमवार को भूकंप के झटके महससूस किए गए। वहीं झटके लगते ही लोग अपने- अपने घरों से बाहर निकाल आए। वहीं ऊंची इमारतों पर रहने वाले लोगों को ज्यादा जोर के झटके महसूस किए गए।

यह झटके दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद सहित आसपास के शहरों में महसूस किए हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान में भी लोगों को भूकंप के झटके लगे हैं।

11 जनवरी, 2024 को दोपहर में 02 बजकर 50 मिनट पर दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई, इसका केंद्र अफगानिस्तान में था। भूकंप के झटके महसूस होने पर तुरंत लोग ऑफिस और घर से बाहर निकल आए।

बता दें कि नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, अफगानिस्तान में भूकंप का केंद्र था। रिक्टर स्केल पर 6.1 तीव्रता मापी गई। इस दौरान दिल्ली से लेकर पाकिस्तान तक धरती हिली। घर के अंदर और दफ्तरों में काम कर रहे लोग सहम गए।