केजरीवाल के आवास पर तोड़फोड़ के मामले में आठ गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी

Politics दिल्ली

सेंट्रल डेस्क/नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर गत बुधवार को हमला हुआ था। आरोप है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर केजरीवाल के विधानसभा में दिए बयान को लेकर प्रदर्शन कर रहे भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं ने ये हमला किया।

पुलिस ने इस मामले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। अभी पुलिस को और लोगों की तलाश है। दिल्ली पुलिस की छह टीमें उनकी तलाश में जुटी हुई हैं। उधर, आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल के आवास पर हमले के विरोध में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें…

https://beforeprint.in/news/news/bihar-despite-kovid-the-commercial-tax-department-collected-revenue-more-than-the-target/