एग्जिट पोल : यूपी में फिर योगी भारी, बीजेपी को 288-326 सीटें मिलने का अनुमान

Politics दिल्ली

चुनाव डेस्क। उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के एग्जिट पोल आने लगे हैं। ज्‍यादातर एग्जिट पोल यूपी में योगी आदित्‍यनाथ सरकार की वापसी का अनुमान लगा रहे हैं। अब तक आए पांच एग्जिट पोल के आंकड़े देखें तो पता चलता है कि यूपी में अखिलेश यादव और जयंत यादव की जोड़ी का जादू नहीं चला। मतदान से पहले हुआ ओपिनियन पोल यूपी में सत्‍ताधारी भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी में कड़ी टक्‍कर दिखा रहे थे।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ बीजेपी का चेहरा हैं तो सपा की साइकिल अखिलेश यादव चला रहे हैं। सूबे की सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव आज शाम पूरा हो गया। शाम 6 बजे वोटिंग खत्‍म होने के बाद यूपी का एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए गए। उत्‍तर प्रदेश का सियासी ऊंट किस करवट बैठेगा, इसका पता 10 मार्च 2022 को चलेगा। उसी दिन यूपी समेत पांच राज्‍यों में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना होगी। मतगणना के बाद निर्वाचन आयोग चुनाव परिणाम घोषित करेगा।

सीएनएन-न्यूज 18 के मुताबिक यूपी में एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बन सकती है। रिपब्लिक-मैटराइज का एग्जिट पोल भी यूपी में एक बार फिर बीजेपी सरकार की भविष्यवाणी कर रहा है। न्यूज एक्स-पोल स्टार्ट के एग्जिट पोल के मुताबिक भी यूपी में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है। बीएसपी इस बार भी कोई खास छाप छोड़ती नजर नहीं आ रही। हालांकि, समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन में सुधार आया है लेकिन वह बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने में कामयाब होती नहीं दिख रही।

यह भी पढ़ें…

टाइम्‍स नाउ नवभारत ने यूपी का एग्जिट पोल जारी कर दिया है। बीजेपी गठबंधन को 225 सीटें मिलने का अनुमान है। समाजवादी पार्टी गठबंधर के 151 सीटों पर सिमट जाने की भविष्‍यवाणी की गई है। बसपा को 14 और कांग्रेस को सिर्फ 9 सीटें मिलने का अनुमान इस एग्जिट पोल में लगाया गया है।