दूसरे दिन भी जारी रहा “गंगूबाई काठियावाड़ी” का जलवा

एंटरटेनमेंट जोन दिल्ली

मनोरंजन डेस्क/नई दिल्ली। आलिया भट्ट स्टारर संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने रिलीज होते ही दर्शकों के दिल जीतना शुरू कर दिया है। पहले दिन 10.5 करोड़ की बंपर कमाई करने के बाद दूसरे दिन भी गंगूबाई काठियावाड़ी का जलवा कायम रहा। फिल्म को लेकर संजय लीला भंसाली पहले ही वाहवाही लूट रहे हैं। वहीं आलिया भट्ट और अजय देवगन भी अपनी दमदार अदाकारी के चलते चर्चा में हैं।

फिल्म की शानदार ओपनिंग के बाद वीकेंड का इसे खूब फायदा मिला। कोरोना वायरस के बीच सिनेमाघरों में रिलीज हुई गंगूबाई काठियावाड़ी की कमाई हर किसी को हैरान कर रही है। रिलीज के पहले ही दिन 10.5 करोड़ की कमाई करने के बाद दूसरे दिन भी गंगूबाई का जलवा कायम रहा। दूसरे दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने शनिवार को 14 करोड़ का बिजनेस किया।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

दूसरे दिन की कमाई मिलाकर अब तक आलिया भट्ट की फिल्म 24.5 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म में आलिया गंगा जगजीवनदास काठियावाड़ी के किरदार में हैं, जो हीरोइन बनने का सपना देखते हुए मुंबई जाना चाहती है, लेकिन इसका फायदा उठाकर उसका प्रेमी उसे कमाठीपुरा में उसे बेच देता है। कई दिनों तक एक कमरे में भूखे-प्यासे रहने के बाद उसे नया नाम गंगू मिलता है।

इसके बाद शुरू होती है गंगू की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ बनने की कहानी। जो अपने लिए लड़ाई लड़ती है और अपनी पुरानी जिंदगी को अलविदा कहकर एक अलग पहचान बनाती है। इसी लड़ाई ने गंगूबाई को प्यार और सम्मान दिलाया। जिसके सहारे गंगूबाई ने कमाठीपुरा के 4000 औरतों और बच्चों के लिए लड़ाई लड़ी। दूसरी तरफ आलिया भट्ट जोरों-शोरों से फिल्म के प्रमोशन में जुटी हैं।

सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक पर आलिया गंगूबाई काठियावाड़ी का प्रमोशन कर रही हैं। जिस तरह आलिया फिल्म को प्रमोट करने में जुटी हैं, लग रहा था कि फिल्म अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। लेकिन, इस मामले में फिल्म पीछे रह गई। अल्लू अर्जुन की 17 दिसंबर को रिलीज हुई थी। जिसने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।

यह भी पढ़ें…