आम बजट 2022 : वर्चुअल करेंसी से कमाई पर लगेगा 30% टैक्स : वित्त मंत्री

News दिल्ली

सेंट्रल डेस्क/दिवाकर श्रीवास्तव। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश कर रही हैं। अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं। इनमें पीएम आवास योजना से लेकर 1486 अनुपयोगी कानूनों को खत्म करने तक का एलान किया गया।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारामण ने मंगलवार को अपना चौथा बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने कहा कि नए वित्त वर्ष में न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP पर रिकॉर्ड खरीद की जाएगी। सरकार ने इस साल के लिए 2.7 लाख करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा है। वित्त मंत्री ने कहा कि इस बजट में किसानों को MSP के जरिए 2.3 लाख करोड़ देने का लक्ष्य रखा गया है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

आम बजट 2022 की ख़ास बातें :

  • – 1486 अनुपयोगी क़ानूनों को खत्म किया
  • – पीएम गतिशक्ति परियाजोना को अगले तीन सालों में आगे बढ़ाने का लक्ष्य है
  • – किसानों के लिए बजट में कई घोषणाएं हैं
  • – MSP सीधे किसानों के खाते में जाएगी
  • – गंगा किनारे 5 किमी के दायरे में जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा
  • – 400 नई पीढ़ी की वंदे भारत रेलें अगले तीन सालों में चलाई जाएंगी
  • – पीएम आवास योजना के तहत 80 लाख मकान बनाए जाएंगे।
  • – गंगा किनारे ऑर्गेनिक खेती को मिलेगा बढ़ावा
  • – एग्रो यूनिवर्सिटी को बढ़ावा देने पर फोकस
  • – कृषि वानिकी से जोड़ने के लिये लाई जाएंगी योजनाएं
  • – किसानों की आय को बढ़ाने के लिए पीपीपी मोड में योजना शुरू की जाएगी
  • – ऑर्गेनिक खेती पर सरकार का जोर, किसानों को डिजिटल सर्विस मिलेगी
  • – पीएम ई विद्या प्रोग्राम के तहत ‘वन क्लास, वन टीवी चैनल’ का विस्तार होगा
  • – हाईवे विस्तार पर 20 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे
  • – देश के 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट शुरू की जाएंगी
  • – ITR में गड़बड़ी होने पर 2 साल तक सुधार कर सकेंगे
  • – 2022-23 से आएगा डिजिटल रुपया
  • – वर्चुअल करेंसी से कमाई पर लगेगा 30% टैक्स
  • – चमड़े का सामान एवं कपड़ा होगा सस्ता
    – इनकम टैक्स स्लैब को लेकर कोई एलान नहीं
  • यह भी पढ़ें…