Central Desk : देशभर के किसान पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं क़िस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पिछले साल किस्त अगस्त महीने में आ गई थी. इस बार अक्टूबर का महीना हो गया है. लेकिन क़िस्त नहीं पहुंची है. आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मेलन का शुभारंभ करने जा रहे हैं. इसी मौके पर 2000 रुपये की किस्त जारी कर दी जाएगी. एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के अफसरों के अनुसार जिन किसानों की केवाईसी पूरी है. क़िस्त का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा. जो किसान अपात्र मिले हैं, उन्हें किस्त नहीं भेजी जाएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11:30 बजे पीएम किसान सम्मान सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे. इस कार्यक्रम में देश भर से करीब 14000 किसान और लगभग 1500 कृषि स्टार्टअप जुड़ेंगे. इसी दौरान किसानों के खाते में 2000 रुपये की निधि जारी कर दी जाएगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करीब 16000 करोड़ रुपये एक झटके में देशभर के किसानों के खाते में पहुंच जाएंगे.
सेंट्रल गवर्नमेंट PM Kisan Samman Nidhi Yojana में अपात्रों को साफ करने के लिए कदम उठा रही है. किसानों का वेरिफिकेशन बहुत तेजी से किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अकेले उत्तर प्रदेश में ही पीएम किसान निधि योजना का लाभ उठा रहे करीब 21 लाख लाभार्थी अपात्र मिले हैं. इन अपात्रों की लिस्ट से छंटनी कर दी गई है. अब इन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. अन्य स्टेट में भी काफी संख्या में किसानों की छंटनी कर दी गई है. देश में छंटनी होने वाले किसानों की संख्या करोड़ों में हो सकती है.
PM Kisan Samman Nidhi Yojna को जानिये
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का मकसद गरीब किसानों की आर्थिक मदद करना है. केंद्र सरकार की ओर से दिए फॉर्मेट पर किसान की आय, संपत्ति आदि का विवरण भरा जाता है. कृषि विभाग में किसान का बैंक खाते व अन्य जानकारी दी जाती है. वेरिफिकेशन कंप्लीट होने पर किसान के खाते में साल में तीन बार(4 महीने में एक बार) 2 हजार रुपये आते हैं.