Gujarat BJP Candidates 2022 List : बीजेपी के 160 उम्मीदवारों का एलान, जानें कब होंगे गुजरात चुनाव, देखें लिस्ट

दिल्ली

DESK : गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने काफी मंथन के बाद गुरुवार को पहली सूची जारी करते हुए कुल 182 सीटों में से 160 पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया. इसमें एक तरफ जहां रविन्द्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को जाम नगर नॉर्थ ने पार्टी टिकट पर मैदान में उतारा गया तो वहीं दूसरी हार्दिक पटेल वीरगाम से उम्मीदवार बनाया है. राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया सीट से चुनाव लड़ेंगे.

बीजेपी की तरफ से उतारे गए 160 प्रत्याशियों में से 38 नए चेहरों को मौका दिया गया है जबकि 69 विधायकों को फिर से चुनावी मैदान में उतारा गया. मोरबी से मौजूदा विधायक का टिकट इस बार काट दिया गया है. हादसे के वक्त लोगों की जान बचाने वाले पूर्व विधायक कांति लाल भाई को बीजेपी पर इस बार बीजेपी ने दांव लगाते हुए उन्हें यहां से अपना प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा गांधी धाम से मालती बहन को चुनावी मैदान में उतारा गया है.

बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

घाटलोहिया से भूपेंद्र पटेल
चोटिला से श्यामजी भाई चौहान
धंगदरा से पुरोषितम भाई
मोरबी से कांति भाई
बैंकनर से जीतू भाई सोमानी
राजकोट ईस्ट से प्रताप भाई कांगड़
राजकोट वेस्ट से दर्शिता प्रकाश
अब्दास से सिंह जडेजा
गांधी धाम से मालती माहेश्वरी
रपार से वीरेंद्र जड़ेजा
लिंबाड़ी से जीतू राणा
जसदन से कुंवर जी बावलिया
जेतपुर से जयेश रादडिया
द्वारिका पपुभा से मनेका
पोरबंदर से बाबू भाई पोखरिया
जूनागढ़ से संजय भाई कोराडिया
जसधर से कुंवरजी भाई
जैतपुर से जयेश रादडिया
कलावड से बेदजी अमर भाई चौड़ा
जामनगर से रवीना जड़ेजा

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में गुजरात चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अंतिम लिस्ट पर मुहर लगी थी. विजय रुपाणी, नितिन पटेल, भुपेंद्र सिंह चूड़ासमा, आरसी फलदू, प्रदीप सिंह जडेजा, सौरभ पटेल ने स्वयं ही पत्र लिखकर भाजपा अध्यक्ष से चुनाव न लड़ने और पार्टी के लिए काम करते रहने को कहा है.

कब होंगे गुजरात चुनाव :
पहले राउंड का मतदान 1 दिसंबर को होगा और दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी. इसके बाद 8 दिसंबर को चुनाव का नतीजा आएगा. इसी दिन हिमाचल प्रदेश के चुनावी नतीजों का भी एलान होना है. चुनाव के एलान के साथ ही गुजरात में अधिसूचना लागू हो गई है. 14 नवंबर तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकते हैं और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 17 नवंबर है.