सेंट्रल डेस्क। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए देश के आम बजट पर निराशा जताई। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा कि ऐसा लगता है कि इस बजट में कुछ है ही नहीं।
जब आप बजट का भाषण सुनते हो तो मनरेगा, रक्षा और जनता के सामने आने वाली चुनौतियों का कोई जिक्र ही नहीं होता है तो दुख होता है। मिडिल क्लास के खाली हाथ रहने पर शशि थरूर ने कहा कि जब पूरा देश महंगाई से जूझ रहा है तो मध्यम वर्ग को कोई राहत नहीं देना समझ से परे है।
यह भी पढ़ें…