Himachal CM Oath Ceremony : नए CM सुखविंद्र सिंह सुक्खू का शपथ ग्रहण समारोह आज

Politics दिल्ली

Desk : सुखविंदर सिंह सुक्खु हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर आज शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल होंगे. शपथ ग्रहण समारोह रविवार को शिमला में होगा, जहां सुखविंदर सिंह सुक्खू को हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाएगी. उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी इस समय ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत राजस्थान में हैं.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने रविवार को ट्वीट किया, ‘यात्रा के 95वें दिन की शुरुआत सुबह छह बजे हुई. आज सुबह 13 किलोमीटर की पदयात्रा के बाद राहुल गांधी हिमाचल में नयी कांग्रेस सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने शिमला जाएंगे. वह शाम को लौटकर यात्रा में नौ किलोमीटर और चलेंगे.’ यात्रा इस समय बूंदी जिले में है.

बतातें चलें कि सुखविंद्र सिंह सुक्खू को काफी माथापच्ची के बाद हिमाचल प्रदेश का अगला सीएम चुना गया है. शनिवार देर शाम शिमला में कांग्रेस पार्टी ने उनके नाम का ऐलान किया. इससे पहले, शुक्रवार से लेकर शिमला के होटल सिसिल से लेकर विधानसभा तक काफी गहमागहमी मची रही.

पूरा दिन विधायकों से कांग्रेस पार्टी के ऑब्जर्वर्स चर्चा करते रहे और बाद में देर शाम को सीएम के नाम पर सहमति बनी और घोषणा हुई. इसके साथ ही तय हुआ कि रविवार दोपहर डेढ़ बजे नवनिर्वाचित सीएम सुक्खूविंद्र सिंह सुक्खू शपथ लेंगे. उनके साथ मंत्री भी शपथ लेंगे.