IAF ने जारी की ‘अग्निपथ योजना’ की डिटेल, पढ़ें ये मिलेगी सुविधाएं

दिल्ली

सेंट्रल डेस्क। केंद्र सरकार की ओर से सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए नई योजना ‘अग्निपथ’ को लेकर जारी भारतीय वायुसेना ने इस स्कीम से जुड़ी जानकारियां साझा कर दी हैं। अग्निपथ योजना के तहत इंडियन एयरफोर्स में 4 साल के लिए भर्ती होने वाले अग्निवीरों को वर्ष में 30 दिन की छुट्टी मिलेगी। इसके अलावा कैंटीन की सुविधा भी रहेगी। एयरफोर्स की ओर से उन्हें यूनिफॉर्म के ​अलावा इंश्योरेंस कवर भी मुहैया कराया जाएगा।

बता दे कि युवा इस योजना का विरोध कर रहे हैं। केंद्र सरकार और तीनों सेनाएं लगातार उनको ‘अग्निपथ योजना’ के प्रति जागरूक करने का काम कर रही हैं। इस योजना के बारे में सही जानकारी युवाओं तक पहुंचाने की कोशिश में लगी हुई हैं। इसी क्रम में भारतीय वायुसेना ने अपनी वेबसाइट पर अग्निपथ योजना से जुड़ी तमाम जानकारियां साझा की हैं। भारतीय वायुसेना के मुताबिक अग्निवीरों को वही सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी, जो नियमित सेवा वाले सैनिकों को मिलती हैं।