Central Desk : भारत में 5G सेवाओं को आधिकारिक तौर पर अक्टूबर 2022 में भारत में लॉन्च किया गया है. दूरसंचार विभाग (DoT) ने शुरू में घोषणा की कि 5G 13 शहरों अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, दिल्ली और मुंबई में लॉन्च होगी. हालांकि, सरकार द्वारा बताए गए सभी शहरों को कनेक्टिविटी का विकल्प नहीं मिल रहा है. फिलहाल, एयरटेल और जियो चुनिंदा जगहों पर ये सर्विस शुरू कर चुके हैं.
Jio ने अक्टूबर, 2022 से चार शहरों मुंबई, दिल्ली, वाराणसी और कोलकाता में 5G नेटवर्क उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है. दूसरी ओर, एयरटेल ने दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी में अपना एयरटेल 5G प्लस प्लान लॉन्च किया है. Jio और Airtel दोनों स्टेप बाइ स्टेप शहरों के आसपास 5G नेटवर्क को पूरी करने वाले हैं.
इसका मतलब है कि सभी यूजर्स को 5जी स्मार्टफ़ोन पर 5G इंटरनेट नहीं मिल रहा है. इस बीच, वीआई (पूर्व में वोडाफोन आइडिया) ने अभी तक अपने 5जी रोल आउट की तारीख की घोषणा नहीं की है. लेकिन यह आने वाले हफ्तों या अगले महीने में 5G को रोल आउट कर देगा. यहां उन शहरों की सूची दी गई है जहां आने वाले महीनों में Jio और Airtel 5G की सुविधा मिलने लगेगी.
इन शहरों में 5G है :
दिल्ली (Jio & Airtel)
कोलकाता (Jio)
मुंबई (Jio & Airtel)
वाराणसी (Jio & Airtel)
चेन्नई (Airtel)
बेंगलुरू (Airtel)
हैदराबाद (Airtel)
सिलीगुड़ी (Airtel)
नागपुर (Airtel)
इन शहरों में जल्द आने वाला है 5G :
अहमदाबाद (Jio & Airtel)
चंडीगढ़ (Jio & Airtel)
गांधीनगर (Jio & Airtel)
गुरुग्राम (Jio & Airtel)
हैदराबाद (Jio & Airtel)
पुणे (Jio & Airtel)
जामनगर (Jio)
चेन्नई (Jio)
लखनऊ (Jio)
बेंगलुरु (Jio)
कोलकाता (Airtel)
चंडीगढ़ (Airtel)
5G इंडिया रोलआउट टाइमलाइन :
DoT के अनुसार, 5G कनेक्टिविटी 2 से 3 साल के भीतर “सस्ती” कीमतों पर पूरे भारत में फैल जाएगी. रिलायंस जियो द्वारा शेयर की गई 5G रोलआउट योजना के अनुसार, मुकेश अंबानी की दूरसंचार कंपनी दिसंबर 2023 तक भारत में सेवाओं को शुरू करने का लक्ष्य लेकर चल रही है. एयरटेल का लक्ष्य 2022 के अंत तक सभी प्रमुख मेट्रो शहरों में 5G सेवाएं प्रदान करना है. साथ ही कंपनी का लक्ष्य दिसंबर 2024 तक पूरे भारत में 5जी उपलब्ध कराना है. Jio और Airtel दोनों ने घोषणा की है कि 4G कनेक्टिविटी सिम वाले यूजर्स को 5G कनेक्टिविटी के लिए नया सिम नहीं खरीदना होगा. 5G सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन डिफ़ॉल्ट सिम में ऑटोमैटिक रूप से 5G नेटवर्क से कनेक्ट हो जाएंगे.