जयराम रमेश ने जेएनयू को बताया ‘जय नाथूराम यूनिवर्सिटी’

दिल्ली

सेंट्रलडेस्क, नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शांतिश्री धुलिपुडी पंडित को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय का कुलपति बनाए जाने की आलोचना की है। जयराम को शांतिश्री की नियुक्ति इतनी खली है कि उन्होंने जेएनयू का नया नामकरण भी कर दिया है। उन्होंने जेएनयू मतलब ‘जय नाथूराम यूनिवर्सिटी’ बताया है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

जयराम की यह टिप्पणी भाजपा नेता वरुण गांधी के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्‍होंने शांतिश्री की विद्वता पर सवाल उठाते हुए कहा था कि ऐसे लोगों को कुलपति बनाया जाना युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है।

जयराम ने ट्वीट किया, ‘मोदी कैबिनेट में तीन मंत्री पुराने जेएनयू से हैैं। अफसोस की बात है कि भारत के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में से एक जेएनयू जय नाथूराम यूनिवर्सिटी बनने की राह पर है।