जालंधर : प्रधानमंत्री की जनसभा थोड़ी देर में, रैली में पहुंचे कैप्‍टन अमरिंदर

दिल्ली

सेंट्रल डेस्क/ बीपी टीम : पीएम नरेन्‍द्र मोदी थोड़ी देर में पंजाब विधानसभा चुनाव में यहां पीएपी ग्राउंड में रैली शुरू होगी। रैली में पंंजाब के पूर्व सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह पहुंच गए हैं और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्‍त) के प्रधान सुखदेव सिंह ढींंडसा भी मौजूद रहेंगे।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

रैली में पीएम मोदी के करीब चार बजे पहुंचने की संभावना है और पहले रैली का समय एक बजे बताया गया था। पंजाब में पीएम मोदी वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे, रैली स्‍थल पर भाजपा के वरिष्‍ठ नेता मौजूद हैं और लोगों का आना जारी है। जालंधर के बाद पीएम पंजाब में दो रैलियां और करेंगे। ये 16 फरवरी को पठानकोट और 17 फरवरी को अबोहर में होंगी।

यह भी पढ़े…