कपिल सिब्बल की सलाह- कांग्रेस हित में गांधी परिवार छोड़े लीडरशिप

Politics दिल्ली

सेंट्रल डेस्क। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने विचार-मंथन सत्र आयोजित करने के पार्टी के फैसले की आलोचना करते हुए गांधी परिवार को पार्टी के नेतृत्व से अलग होने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यह सही समय है जब गांधी परिवार से कांग्रेस की लीडरशिप से हट जाना चाहिए और नेतृत्व की भूमिका के लिए और किसी अन्य व्यक्ति को मौका देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह मेरा निजी विचार है कि आज कम से कम मुझे ‘सब की कांग्रेस’ चाहिए। कुछ अन्य ‘घर की कांग्रेस’ चाहते हैं। मैं निश्चित रूप से ‘घर की कांग्रेस’ नहीं चाहता। और मैं अपनी आखिरी सांस तक ‘सब की कांग्रेस’ के लिए लड़ूंगा। विदित हो कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में नेताओं ने सोनिया गांधी के नेतृत्व में अपना विश्वास जताया था। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तो यहाँ तक कह दिया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लड़ने वाले राहुल गाँधी ही एक मात्र नेता है।

कपिल सिब्बल ने कहा कि वह न तो विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार से हैरान हैं और न ही सीडब्ल्यूसी के सोनिया गांधी के नेतृत्व में विश्वास दिखाने के फैसले से। गांधी परिवार को स्वेच्छा से दूर जाना चाहिए।सीडब्ल्यूसी के बाहर जो कांग्रेसी है उनके विचार भी सुनने चाहिए क्योंकि इनका दृष्टिकोण पूरी तरह से अलग है।

यह भी पढ़ें…

सिब्बल ने कहा कि वह न तो विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार से हैरान हैं और न ही सीडब्ल्यूसी के सोनिया गांधी के नेतृत्व में विश्वास दिखाने के फैसले से। उन्होंने कहा कि सीडब्ल्यूसी के बाहर बड़ी संख्या में नेताओं का दृष्टिकोण पूरी तरह से अलग है। उन्होंने कहा, “सीडब्ल्यूसी के बाहर एक कांग्रेस है… कृपया उनके विचारों को सुनें। अगर आप चाहें तो… हमारे जैसे बहुत से नेता जो सीडब्ल्यूसी में नहीं हैं, लेकिन कांग्रेस में एक पूरी तरह से अलग दृष्टिकोण है।