सेंट्रल डेस्क। कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद पर अब लालू प्रसाद यादव का बयान आया है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि देश गृह युद्ध की तरफ बढ़ रहा है। विदित हो कि कर्नाटक के स्कूल-कॉलेजों में धार्मिक लिबास हिजाब पर रोक के आदेश के बाद बवाल मचा हुआ है।
विवाद कर्नाटक और वहां के स्कूलों-कॉलेजों से होते हुए देश के बाकी हिस्सों में पहुंच गया है। इस पर अब विभिन्न पार्टियों के राजनेता भी आमने-सामने हैं। दिल्ली-मुंबई में भी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इस बीच प्रियंका गांधी, असदद्दुीन ओवैसी, मोहसिन रजा, केशव मौर्य एवं वीके सिंह आदि नेताओं का इसपर बयान भी आया है।
हिजाब को लेकर प्रियंका गांधी मुस्लिम लड़कियों के समर्थन में आई हैं। ओवैसी ने कहा कि इस मुद्दे से नफरत फैलाई जा रही है। वहीं बीजेपी ने कानून और ड्रेस कोड का हवाला देकर हिजाब को गलत बताया है।
यह भी पढ़ें…
बता दें कि मुस्लिम छात्राएं हिजाब पर रोक का विरोध कर रही हैं तो कई हिंदू छात्र-छात्राएं भगवा गमछा और दुपट्टा डालकर कैंपस में नारेबाजी कर रहे हैं। मंगलवार को हालात ज्यादा बिगड़ गए थे, जिसको देखते हुए कर्नाटक सरकार ने 3 दिनों के लिए स्कूल कॉलेज बंद कर दिए हैं।