पुणे में छत पड़ने के दौरान बड़ा हादसा , सात मजदूरों की मौत और तीन गंभीर रूप से घायल

दिल्ली

(सेंट्रलडेस्क )। पुणे में छत पड़ने के दौरान बड़ा हादसा हुआ जिससे 7 मजदूरों की मौत और 3 गंभीर रूप से घायल हो गए । यह हादसा बेसमेंट की छत के लिए बांधे गए लोहे के सरिए के जाल के खिसक जाने से हुआ।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस उपायुक्त हरिदास पवार के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंच कर लोहे के भारी जाल के नीचे दबे मृत मजदूरों के शवों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढ़े….