डेस्क। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार (26 दिसंबर, 2024) को निधन हो गया. उन्हें सांस लेने में दिक्कत आने के बाद रात करीब 8 बजे दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया था. बतातें चलें कि पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार कल 10 बजे के बाद राजघाट पर होगा।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश भर में सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. इस अवधि के दौरान, भारत में उन सभी स्थानों पर जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाता है वहां तिरंगा आधा झुका रहेगा और राष्ट्रीय शोक की अवधि के दौरान आधिकारिक रूप से कोई मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होंगे.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के आवास पर जाकर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने उनके परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रद्धांजलि दी. वहीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सांसद प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी भी मनमोहन सिंह के आवास पर अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे हैं.
वहीं आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने भी मनमोहन सिंह के निधन पर शोक प्रकट किया. साथ ही पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली इस बैठक में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी गई. कैबिनेट की बैठक में शोक प्रस्ताव पारित किया गया.
हरियाणा सरकार में मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा, “डॉ. मनमोहन सिंह बहुत महान व्यक्ति थे और मेरा सौभाग्य रहा कि जब वे प्रधानमंत्री थे, मैं सांसद थी. वे बहुत ऊंचे सिद्धांत वाले व्यक्ति थे… जो युवा राजनीति में आते थे उनको प्रेरित करते थे… उनके योगदान को देश हमेशा याद रखेगा. मैं उनको श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं.”
वहीं पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर फ्रांस के रष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने दुख जताते हुए कहा कि हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और भारत के लोगों के साथ हैं. एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा, “डॉ. मनमोहन सिंह के रूप में भारत ने एक महान व्यक्ति और फ्रांस ने एक सच्चा मित्र खो दिया है. उन्होंने अपना जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया था.”