सेंट्रल डेस्क। आज विपक्ष ने उप राष्ट्रपति पद के लिए प्रत्याशी के तौर पर मार्गरेट अल्वा के नाम पर मुहर लगा दी है। मार्गरेट अल्वा विपक्ष की उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार होंगी। शरद पवार ने मार्गरेट अल्वा के नाम की घोषणा की है। शरद पवार ने विपक्ष के नेताओं के साथ बैठक के बाद ये घोषणा की है।
मार्गरेट अल्वा राजस्थान के साथ ही गुजरात, गोवा और उत्तराखंड की राज्यपाल रह चुकी हैं। वह पांच बार सांसद और केंद्र में मंत्री रही हैं। बता दें कि एक दिन पहले ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने उपराष्ट्रपति पद के लिए जगदीप धनखड़ के नाम की घोषणा की थी। पीएम मोदी से मुलाक़ात के बाद धनखड़ को उम्मीदवार बनाया गया। धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हैं।