21 अप्रैल को मारुति सुजुकी एक्सएल6 2022 फेसलिफ्ट मॉडल होगी लॉन्च, जानिए क्या होगा नए फीचर्स

दिल्ली

नई दिल्ली/सेंट्रल डेस्क। मारुति सुजुकी इस साल अपनी कई अपडेट कार लॉन्च करने जा रहा है। अपने लोकप्रिय कार अर्टिगा को 15 अप्रैल और एक्सएल6 फेसलिफ्ट को 21 अप्रैल को लॉन्च करने के लिए तैयार है। हाल ही में कंपनी ने 2022 अर्टिगा फेसलिफ्ट के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। 2022 मारुति एक्सएल6 लॉन्च के बाद महिंद्रा मराज़ो, किआ कैरेंस और अर्टिगा को कड़ी टक्कर देगी।

इससे पहले मारुति सुजुकी वैगन आर के अपडेट मॉडल को पिछले महीने लॉन्च कर चुकी है। एमपीवी को मारुति की नेक्सा लाइन ऑफ प्रीमियम डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा। एक्सएल6 के अपडेट मॉडल में कई एडवांस फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

एडवांस फीचर्स : एक्सएल6 फेसलिफ्ट में फीचर्स लगभग पुराने मॉडल की तरह रहेंगे। जिसमें क्रूज कंट्रोल, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, इंजन को स्टार्ट/स्टॉप पुश बटन, कीलेस एंट्री, आइडल इंजन स्टार्ट/स्टॉप और भी बहुत कुछ शामिल है। उम्मीद है कि मारुति सुजुकी भी एक्सएल6 फेसलिफ्ट में 360-डिग्री पार्किंग कैमरा और हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स दे सकती है, जिसे नई बलेनो में जोड़ा गया है।

सात सीट वाला वेरिएंट होगा लॉन्च : एक्सएल6 अब तक सिर्फ 6-सीटर के रूप में बेचा जाती है, जिसका अर्थ है कि यह दूसरी पंक्ति के लिए कप्तान सीटों के साथ आता है। इससे केबिन में हवा का अहसास होता है। रिपोर्ट्स की मानें तो मारुति सुजुकी इस बार भारतीय बाजार में एक्सएल6 का 7-सीटर वेरिएंट भी पेश कर सकती है। सुजुकी पहले से ही विदेशी बाजारों में एक्सएल6 का 7-सीटर वेरिएंट बेच रही है, जिसे एक्सएल7 कहते हैं।

इन छह कारों को जल्द करेगी लॉन्च : मारुति सुजुकी की 2022 के मध्य तक 6 नए मॉडल लॉन्च करने की योजना है। इनमें बलेनो सीएनजी, अपडेटेड विटारा ब्रेजा और डुअलजेट से लैस इग्निस और एस-प्रेसो शामिल हैं। इसके बाद मारुति ऑल-न्यू क्रेटा-प्रतिद्वंद्वी मिडसाइज एसयूवी लॉन्च करेगी, जिसे टोयोटा के सहयोग से विकसित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें…