सेंट्रल डेस्क/ बीपी टीम : हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली हार के बाद पहली बार आज बड़ी बैठक करने जा रही है। कांग्रेस कार्य समिति की इस बैठक में चुनावों में हार की समीक्षा और पार्टी की आगे की रणनीति के लिए चर्चा होगी। कांग्रेस के जी 23 समूह (G23) का नाम फिर चर्चा में है.
दरअसल जी 23 से जुड़े सूत्रों ने की माना जाये तो इस जी-23 समूह ने आलाकमान को मुकुल वासनिक का नाम अध्यक्ष पद के लिए सुझाया था, लेकिन यह स्वीकृत नहीं हुआ था। एएनआई के सूत्रों के अनुसार जी23 समूह में आनंद शर्मा, गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल जैसे बड़े नेता शामिल हैं। सभी ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए मुकुल वासनिक का नाम सुझाया था. लेकिन यह मंजूर नहीं हुआ। नया पार्टी अध्यक्ष ठीक उसी तरह पार्टी को चलाए जैसे सोनिया गांधी ने वर्ष 2000 के शुरुआती दिनों में चलाया था।
सोनिया गांधी कांग्रेस की अभी अंतरिम अध्यक्ष हैं फिलहाल इसे वर्चुअली केसी वेणुगोपाल, अजय माकन और रणदीप सुरजेवाला चलाते हैं। राहुल गांधी अध्यक्ष नहीं हैं लेकिन वह पर्दे के पीछे से इसे चलाते हैं और निर्णय लेते हैं।