जबलपुर में रनवे से उतरा एलायंस एयर का एटीआर-72 विमान

News दिल्ली

सेंट्रल डेस्क। एलायंस एयर का एटीआर-72 विमान जबलपुर में रनवे से उतर गया। इस विमान में करीब 55 यात्री सवार थे। विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं। जानकारी के मुताबिक दिल्ली से 55 यात्रियों को लेकर गया एलायंस एयर का एक विमान शनिवार अपराह्न जबलपुर हवाई अड्डे पर उतरते समय रनवे से आगे निकल गया। यह जानकारी विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों ने दी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई भी यात्री या चालक दल का सदस्य घायल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि डीजीसीए ने इसकी जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि दिल्ली-जबलपुर उड़ान को एटीआर-72 विमान से संचालित किया गया था। यह विमान दिल्ली से पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे रवाना हुआ था और अपराह्न करीब 1.15 बजे मध्य प्रदेश के जबलपुर में उतरा।

उन्होंने बताया कि विमान में 55 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे और घटना के बाद वे सुरक्षित उतर गए। यह घटना डुमना में हवाई अड्डे पर हुई जो जबलपुर शहर से लगभग 21 किलोमीटर दूर स्थित है। हवाई अड्डा निदेशक कुसुम दास ने पीटीआई-भाषा को बताया कि हवाई अड्डे पर परिचालन चार से पांच घंटे के लिए रोक दिया गया है।

यह भी पढ़ें…

https://beforeprint.in/news/local-news/muzaffarpur-ias-toppers-interacted-with-the-students-of-the-district/