अब ट्रेन में सफर के लिए कम देना होगा किराया

News दिल्ली

सेंट्रल डेस्क/नई दिल्‍ली। भारतीय रेलवे के एक फैसले से अब यात्रियों को ट्रेन में सफर के लिए कम किराया चुकाना होगा। दरअसल, रेलवे ने फैसला किया है कि कोरोना संकट के दौरान बंद किए गए अनारक्षित डिब्बों में सफर की व्‍यवस्‍था को फिर से शुरू किया जाएगा। आसान शब्‍दों में समझें तो अब ट्रेनों के अनारक्षित डिब्बों में सफर करने वाले यात्रियों को एडवांस टिकट लेने की जरूरत नहीं होगी। पहले की तरह यात्री अब जनरल डिब्बों में भी अनारक्षित टिकट यानी कम किराये में यात्रा कर सकेंगे।

कोविड-19 के कारण कई महीनों से सामान्य डिब्बों के लिए भी यात्रियों को रिजर्वेशन कराना होता था। अब इन डिब्बों के लिए रिजर्वेशन कराने की जरूरत नहीं होगी। पहले एक जोन से दूसरे जोन को जाने वाली ट्रेनें रिजर्वेशन ओनली ट्रेन्स की तर्ज पर चल रही थीं। अब यात्री सामान्य टिकट लेकर सामान्य डिब्बे में सफर कर सकेंगे। हालांकि, यह सुविधा 4 महीने के लिए बुक हो चुकी सीटों के लिए लागू नहीं होगी।

कब बहाल होगी ट्रेनों में सामान्‍य व्‍यवस्‍था? रेलवे ने बताया है कि जिन ट्रेनों में एडवांस टिकट बुक हो चुके हैं, उनमें एडवांस रिजर्वेशन पीरियड खत्म होने के बाद ही सामान्य व्‍यवस्‍था बहाल की जाएगी। हालांकि, होली के लिए चलने वाली ट्रेनों में लोग सामान्य टिकट लेकर भी सामान्य यात्री डिब्बे में सफर कर पाएंगे। सीधे तौर पर कहा जा सकता है कि इसके बाद यात्रियों को सफर के लिए पहले से कम किराया चुकाना होगा।

रेलवे चलाएगा होली स्‍पेशल फेस्टिवल ट्रेनें, रेलवे ने हाल में स्पेशल ट्रेनों को लेकर ऐलान किया था। देश में कोरोना के मामलों में कमी के साथ ही रेल यात्रियों के लिए लगातार अच्छी खबर आ रही है। आज से 100 ट्रेनें पटरी पर दौड़ने लगेंगी, जिन्हें कोहरे की वजह से रद्द कर दिया गया था। इसके साथ ही 7 मार्च से 20 मार्च तक होली के त्योहार के दौरान देश में 250 स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी।

यह भी पढ़ें…