पीएम ने गांधीनगर में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय भवन को राष्ट्र को किया समर्पित

दिल्ली

सेंट्रल डेस्क/ बीपी टीम : आज गुजरात में पीएम नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के भवन को राष्ट्र को समर्पित किया। पीएम ने विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत भाषण दिया।

इस दौरान राज्यपाल आचार्य देवव्रत और सीएम भूपेंद्र पटेल के साथ यूनियन एचएम अमित शाह भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि रक्षा के क्षेत्र में 21वीं सदी को जो चुनौतियां हैं, उनके अनुकूल हमारी व्यवस्था भी विकसित हो, और उन व्यवस्थाओं को संभालने वाले व्यक्तित्व का विकास हो, इसके लिए इस विश्वविद्यालय का जन्म हुआ है। राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय में आना मेरे लिए विशेष आनंद का अवसर है। ये विश्वविद्यालय, देशभर में रक्षा के क्षेत्र में जो अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए महत्वपूर्ण है।

आज ही के दिन नमक सत्याग्रह के लिए इसी धरती से दांडी यात्रा की शुरुआत हुई थी। अंग्रेजों के अन्याय के खिलाफ गांधी जी के नेतृत्व में जो आंदोलन चला, उसने अंग्रेजी हुकूमत को हम भारतीय की सामूहिक सामर्थ्य का अहसास करा दिया था। भारत में ऐसी मैन पावर को सुरक्षा के क्षेत्र में लाना जरूरी है, जो सामान्य मानवी के मन में मित्रता की, विश्वास की अनुभूति कर सके।