प्रधानमंत्री मोदी दो रेलवे लाइन राष्ट्र को करेंगे समर्पित

दिल्ली

सेंट्रल डेस्क/बीपी टीम : पीएम नरेन्‍द्र मोदी ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त रेलवे लाइने देश को समर्पित करेंगे। पीएमओ की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार पीएम का यह कार्यक्रम वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए होगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री का संबोधन भी होगा और यही नहीं पीएम मुंबई उपनगरीय रेलवे की दो उपनगरीय ट्रेनों को रवाना भी करेंगे। पीएम का यह कार्यक्रम शाम साढ़े चार बजे होगा।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

सूत्रों के अनुसार इन लाइनों के निर्माण से मुंबई में उपनगरीय रेलगाड़ियों के यातायात में सहूलियत होगी। साथ ही लंबी दूरी की रेलगाड़ियों के यातायात में आ रही रुकावटों को काफी हद तक दूर किया जा सकेगा और इन लाइनों की मदद से शहर में 36 नई उपनगरीय ट्रेनें भी चलाई जा सकेंगी। कल्याण मध्य रेलवे का काफी व्‍यस्‍त रहने वाला मुख्य जंक्शन है। देश के उत्तरी और दक्षिणी भाग से आने वाला यातायात भी इसी जंक्शन पर जुड़ता है। इसी जंक्‍शन से ट्रेनें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसटीएम) की ओर भी जाती हैं। माना जा रहा है कि उक्‍त रेल लाइनें मिलने से रेल यातायात के संचालन में आसानी होगी।

यह भी पढ़े..

https://beforeprint.in/news/trending-news/up-supreme-court-order-refund-crores-of-rupees-recovered-from-anti-caa-protesters/