प्रधानमंत्री ने लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को दी श्रद्धांजलि

दिल्ली

सेंट्रल डेस्क। अपनी आवाज के जरिए गीतों में जान फूंकने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन के साथ एक स्‍वर्णीम युग का भी अंत हो गया है। उनके निधन पर राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने दुख व्‍यक्‍त किया है। उनके निधन पर केंद्र सरकार ने दो दिन के राष्‍ट्रीय शोक की घोषणा की है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अपने ट्वीट में उनके निधन को अपूर्णीय क्षति बताया है। भारत रत्न लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुंबई पहुंचे। अंतिम संस्‍कार के लिए उनका पार्थिव शरीर शिवाजी पार्क में रखा गया है।

यहीं पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवाजी पार्क पहुंचकर भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। कुछ ही देर में उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें…