54 साल की उम्र में पॉप सिंगर ताज का निधन

दिल्ली

सेंट्रल डेस्क। पॉप सिंगर तरसेम सिंह सैनी जिन्हें लोग ताज के नाम से जानते हैं। 54 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। सूत्रों के अनुसार लीवर फेलियर की वजह से उनका निधन हो गया। पॉप सिंगर ताज के निधन के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

उनका निधन 29 अप्रैल, 2022 को लंदन में हुआ। खबरों के अनुसार वो पिछले काफी समय से हर्निया की बीमारी से जूझ रहे थे और पिछले दो सालों से वह काफी बीमार थे और कोमा में थे। पिछले महीने ही में वह कोमा से बाहर आए थे।

सिंगर के निधन से संगीत जगत में शोक की लहर है. उनके जानने वाले दुखी नजर आ रहे हैं और सिंगर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. सिंगर बल्ली सागू ट्विटर पर सिंगर ताज की एक तस्वीर साझा की और लिखा, ‘RIP भाई @tazstereonation आप वाकई बहुत याद आएंगे.’

रिपोर्ट्स के अनुसार, ताज हर्निया से पीड़ित थे, उनकी सर्जरी होनी थी लेकिन कोरोना आने के कारण उनकी सर्जरी में देरी हुई। इस साल 23 मार्च को उनके परिवार ने बयान जारी कर उनके कोमा से बाहर आने की जानकारी दी थी। आपको बता दे 90s में आए बैंड स्टीरियो नेशन के वे लीड सिंगर थे। बॉलीवुड की भी बड़ी फिल्मों के लिए गाने गाए हैं. ‘कोई मिल गया’, ‘तुम बिन’, ‘Gallan Gorian’ और ‘बाटला हाउस’ के जैसे गाने गाए हैं। बाटला हाउस में उन्होंने पॉपुलर सिंगर ध्वनि भानुशाली के साथ कोलाबोरेट किया था।