राष्ट्रपति चुनाव : ममता बनर्जी के विपक्षी एकता के प्रयास को लगा झटका, दो पार्टियों ने बैठक में शामिल होने से किया इनकार

News Politics दिल्ली

सेंट्रल डेस्क। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने विपक्ष को एकजुट करने के लिए आज दोपहर दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशनल क्लब में एक बैठक आहूत की है। लेकिन, आम आदमी पार्टी और तेलंगाना राष्ट्रीय समिति ने राष्ट्रपति पद के लिए संयुक्त उम्मीदवार पर चर्चा के लिए बुलाई गई इस बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया है।

आम आदमी पार्टी के सूत्रों की मानें तो विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित होने के बाद ही पार्टी इस मुद्दे पर विचार करेगी। ममता बनर्जी द्वारा आज बुलाई गयी बैठक को लेकर पिछले हफ्ते विपक्षी दलों के 22 नेताओं और मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा गया था। सूत्रों के मुताबिक राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश और रणदीप सुरजेवाला इस बैठक में पार्टी की ओर से शामिल हो सकते हैं।

तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को उम्मीद है कि यह बैठक सफल रहेगी। एक वरिष्ठ तृणमूल कांग्रेस नेता ने नाम का खुलासा नहीं करने की शर्त पर बताया कि सभी 22 नेता बैठक में मौजूद रहेंगे। वह विपक्षी दलों के कुछ नेताओं से मुलाकात कर सकती हैं, लेकिन अभी कुछ तय नहीं है। ममता ने जिन 22 नेताओं को पत्र लिखा है उनमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें…