पंजाब के अबोहर में बोले प्रधानमंत्री मोदी- डबल इंजन की सरकार आई तो माफियाओं की विदाई तय

Politics दिल्ली

सेंट्रल डेस्क/दिवाकर श्रीवास्तव। प्रदेश में अगर डबल इंजन की सरकार आई तो माफियाओं की विदाई तय है। डबल इंजन की सरकार में नशा और रेत के माफियाओं की खैर नहीं होगी। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के अबोहर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियों के कारण किसानों का बहुत नुकसान हुआ है।

मोदी ने कहा कि इतिहास गवाह है कांग्रेस ने किसानों को हमेशा से धोखा दिया है। स्वामीनाथन कमीशन की सिफारिशों को लागू करने की मांग सालों से हो रही थी। ये फाइल पर कुंडली जमाकर बैठ गए थे। कांग्रेस सरकारें झूठ पर झूठ बोलती रही, केंद्र में हमारी सरकार बनी तो हमने उन सिफारिशों को लागू करने का काम किया।

उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार ने पंजाब के किसानों के बैंक खाते में 3,700 करोड़ रुपये सीधे-सीधे किसान के बैंक के खातों में जमा हुआ है। पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ पंजाब के करीब 23 लाख किसानों को मिला है।

यह भी पढ़ें…

मोदी ने कहा कि पंजाब के किसानों को नई सोच और नई विजन वाली सरकार चाहिए। किसान को बेहतर फसल, कम लागत और बेहतर कीमत की जरूरत है। इसके लिए हमारी सरकार बीज से बाजार तक नई व्यवस्था बना रही है। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में सरकार ने देश को लोगों को मुफ्त राशन दिया। सरकार पूरे देश के नागरिकों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन दे रही है।