नई दिल्ली/सेंट्रल डेस्क। 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों के नामों का तो ऐलान कर दिया है लेकिन पिछले चुनावों की गलती का सबक लेकर कांग्रेस सतर्क है और इसके चलते पार्टी ने अपने विधायकों को छत्तीसगढ़ भेज दिया है, ताकि वो क्रॉस वोटिंग न कर सकें।
खास बात यह है कि 31 में से 28 विधायक ही छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं जो कि पार्टी के लिए टेंशन की नई बात मानी जा रही है। दिल्ली में गुरुवार को हरियाणा कांग्रेस के सभी विधायकों को बुलाया गया था, जहां सब इकट्ठा हुए और उसके बाद एक बस के जरिए सभी दिल्ली एयरपोर्ट गए। एयरपोर्ट पर एक प्राइवेट चार्टर्ड विमान पहले से ही खड़ा था, जिसमें सवार होकर ये सभी विधायक छत्तीसगढ़ गए, जहां एक होटलनुमा रिसोर्ट में ठहराये जायेंगे।
बस में इन विधायकों के साथ दीपेंद्र हुडडा भी बैठे थे, जिन्हें विधायकों को इकट्ठा रखने की जिम्मेदारी दी गई है। विदित हो कि हरियाणा से कांग्रेस ने अजय माकन को अपना प्रत्याशी बनाया है। पार्टी इस बार पहले से ही सचेत है ताकि कोई खेल न होने पाए। हरियाणा राज्यसभा चुनाव में कांटे की टक्कर देखी जा रही है।
हरियाणा में निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टी जजपा ने समर्थन देने का ऐलान किया है, जिससे कांग्रेस की टेंशन बढ़ गई है। इसके मद्देनजर कांग्रेस के सभी विधायकों को आज दिल्ली तलब किया गया हालांकि कांग्रेस के 31 विधायकों में से 28 विधायक ही मौजूद रहे। विधायक कुल्दीप बिश्नोई, किरण चौधरी और चिरंजीव राव नदारद रहे। वहीं कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल ने कहा कि कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट हैं। सभी विधायक आलाकमान के सम्पर्क में हैं और कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन के पक्ष में मतदान करेंगे।
यह भी पढ़ें…