सेंट्रल डेस्क : शनिवार से नीट यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो सकते हैं। उम्मीद है कि देश भर के मेडिकल संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए यूजी प्रोगाम में दाखिले के लिए 02 अप्रैल, 2022 से शुरू हो रहे हैं।
अभी इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं आई है। यह उम्मीद है कि केवल मीडिया रिपोर्ट्स में जताई जा रही है। वहीं यह भी संभावना है कि परीक्षा आयोजित कराने वाली एजेंसी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही परीक्षा के लिए ऑफिशियल सूचना जारी करेगी। अब ऐसे में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट- अंडर ग्रेजुएट का नोटिफिकेशन के बाद ही रजिस्ट्रेशन प्रोसेस से लेकर परीक्षा की तिथि सहित अन्य पूरी डिटेल्स स्पष्ट हो पाएगी।
अभ्यर्थी ऑफिशियल सूचना के लिए आधिकारिक पोर्टल nta.ac.in पर विजिट करते रहें। जिससे उन्हें ताजा जानकारी मिल सके। वहीं यह परीक्षा जुलाई में होने की उम्मीद है। नीट यूजी प्रवेश परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़े….