रशियन टेनिस प्लेयर आंद्रे रुबलेव ने कैमरे पर लिखा- नो वार प्लीज

News दिल्ली

सेंट्रल डेस्क। रूस ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया है। इसे द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से एक यूरोपीय देश पर सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है। इस बीच कई लोग युद्ध को छोड़कर शांति की अपील भी कर रहे हैं। रूस के टेनिस खिलाड़ी आंद्रे रुबलेव भी उनमें से एक हैं।

रुबलेव से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। रुबलेव इस वक्त दुबई में टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। इस बीच दूसरी वरीयता प्राप्त आंद्रे रुबलेव ने दुबई टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली। उन्होंने 5वें वरीय पोलैंड के हुबर्ट हुरकाज को सेमीफाइनल में 3-6, 7-5, 7-6 से मात दी। मुकाबले के बाद उन्होंने बड़ा संदेश दिया और युद्ध ना करने की अपील की।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

रुबलेव ने टीवी ब्रॉडकास्टर के कैमरे की स्क्रीन पर लिख दिया- नो वार प्लीज। 24 साल के रूसी खिलाड़ी रुबलेव से जुड़ा यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जैसे ही रुबलेव का संदेश स्क्रीन पर नजर आता है तो स्टेडियम में मौजूद दर्शक तालियां बजाने और शोर मचाने लगते हैं।

यह भी पढ़ें…